Saturday, 11 July 2020

रक्षाबंधन 2020.

हिंदू धर्म का रक्षाबंधन ये एक खास त्योहार है.

  • ये खास तौर पर बहन और भाई का त्योहार है. 
  • रक्षाबंधन मतलब भाई बहनों की हमेशा रक्षा करेगा.
  • मगर चलते समय सब इसके विपरीत हो रहा है.
अब सवाल यह है कि, 
जिस बहन का कोई भाई ना हो उस 
बहन की रक्षा कोण करेगा ? 


Sant rampalji maharaj


भाई की रक्षा कोण करेगा ? 
आप की कोण करेगा मेरी कोण करेगा ?

हम सब की रक्षा एक ही कर सकता है और वह हे पूर्ण परमात्मा । 


Almighty God is Kabir.

  संत रामपाल जी महाराज बता रहे हैं कि पूर्ण परमात्मा ही हमारी रक्षा कर सकता है इस रक्षाबंधन पर अपने देश को जाति बंधन धर्म बंधन से दूर रखने का प्रयास करना चाहिए और पूर्ण परमात्मा की भक्ति करनी चाहिए जिस की गवाही हमारे सभी धर्मों के पवित्र शास्त्र दे रहे हैं कि वह पूर्ण परमात्मा कबीरजी हैं। 


बहन ने एक बंधे हुए धागे से अगर भाई उसकी रक्षा कर सकता है तो इस सृष्टि को रचने वाला वह परमात्मा की जब हम भक्ति करेंगे तो वह हमें हर सुख दे सकता है हमारी रक्षा भी कर सकता है वही पूर्ण परमात्मा है वेदों में भी कहा है की पूर्ण परमात्मा अपने साधक के पूर्ण पाप कर्म समाप्त कर सकता है और सुख दे सकता है परमात्मा के लिए नामुमकिन ऐसी कोई चीज नहीं है तो हमें रक्षाबंधन पर एक दृढ़ निश्चय करना चाहिए हम को बचाने वाला एक ही है वह है पूर्ण परमात्मा जो हमारी रक्षा करेगा बहन की रक्षा करेगा  भाई की रक्षा करेगा परिवार की रक्षा करेगा हमारे माता-पिता की रक्षा करेगा। 
संत रामपाल जी महाराज जो शास्त्र अनुकूल भक्ति बता रहे हैं जो कि वेदों में गीता बाइबल कुरान में प्रमाणित है उस भक्ति से करने से ही हमें सब लाभ मिल सकते हैं जो कि उसका प्रमाण है बाकी जो हम भक्ति कर रहे हैं उससे हमें कोई लाभ मिलने वाला नहीं है क्योंकि श्रीमद् भागवत गीता अध्याय 16 श्लोक 23 में कहां है कि जो शास्त्र विधि को त्याग कर अपनी इच्छा से मनमाना आचरण करता है उसे कोई लाभ नहीं मिलने वाला है बहुत से नकली साधु संत भक्तों को गुमराह करके गलत साधना बता रहे हैं परमात्मा से मिलने वाला लाभ हमें नहीं मिल रहा है इसके लिए हमें शास्त्रों के अनुसार भक्ति करनी पड़ेगी जो कि संत रामपाल जी महाराज जी के पास है। 

Wednesday, 8 July 2020

Lord shiva.

भगवान शिव ।

यदी शिव लिंग पुजने से भगवान का लाभ लेना चाहते हो तो खागड के लिंग की पूजा करो जिससे गाय को गर्भ  होता है। उससे अमृत दुध मिलता है । आपको पता है खागड के लिंग से कितना लाभ मिलता है । फिर भी लोग उसकी पूजा नहीं करते हैं। फिर भी उसकी पूजा नहीं करते हैं क्योंकि यह बेशर्म का कार्य है।




सूक्ष्म वेद में लिखा है :-
धरे शिवलिंगा बहू विधि रंगा,
गाल बजावे गले। 
जे लिंग पूजे शिव साहिब मिले ,
तो पूजा क्यों ना खैले।



शिवलिंग पूजा अंधश्रद्धा भक्ति है ।

शिवलिंग के चारों ओर स्त्री इंद्री का चित्र होता है जिसमें शिवलिंग प्रविष्टि दिखाई देता है यह पूजा काल ब्रह्मा ने प्रचालित करके मानव समाज को दिशाहीन कर दिया वेदो तथा गीता के विपरीत साधना बता दी।


अविनाशी परमात्मा कौन ?

श्री देवी पुराण सचित्र मोटा टाइप केवल हिंदी गीता प्रेस गोरखपुर से प्रकाशित के तीसरे स्कंद  पृष्ट 123 पर श्री विष्णु जी स्वय कह रहे हैं कि हमारा जन्म मरण होता है अविनाश नहीं है।


और हमारे वेद गीता पुराण आदि सद ग्रंथों में ओम नमः शिवाय मंत्र का कोई भी प्रमाण नहीं है तो हमें इस मंत्र से कैसे लाभ मिल सकता है।
गीता अध्याय 17 के श्लोक 23 में कहां है ओम तत्सत इस मंत्र से ही पूर्ण मोक्ष मिल सकता है और संपूर्ण लाभ मिल सकता है तत और सत सांकेतिक है।
इसे केवल तत्वदर्शी संत ही बता सकता है जिस तरह गीता अध्याय 15 के श्लोक में चार में कहा है अर्जुन तु संपूर्ण अध्यात्म ज्ञान तत्वदर्शी संत के पास जाकर समझ वही तुझे संपूर्ण जानकारी देगा और पूर्ण परमात्मा सेे मिलाएगा।

नकली धर्मगुरुओं ने हमें गीता वेद पुराण से विपरीत साधना बताकर हमें भ्रमित कर दिया जिससे परमात्मा से मिलने वाला लाभ हमें नहीं मिल रहा है और बहुत से लोग नास्तिक हो चुके हैं।

आज के समय में केवल संत रामपाल जी महाराज जी तत्वदर्शी संत जो वेद शास्त्रों पुराणों के आधार पर भक्ति बता रहे हैं संत रामपालजी महाराज जी से नाम दीक्षा लेकर अपना कल्याण करवाएं।

Tuesday, 30 June 2020

अंध श्रद्धा भक्ति ।


अंध श्रद्धा भक्ति क्या है?


अंध श्रद्धा का अर्थ है बिना विचार-विवेक के किसी भी प्रभु में आस्था करके उसकी प्राप्ति की तड़फ में पूजा में लीन हो जाना। फिर अपनी साधना से हटकर शास्त्र प्रमाणित भक्ति को भी स्वीकार न करना। दूसरे शब्दों में प्रभु भक्ति
में अंधविश्वास को ही आधार मानना।

श्रद्धालु का उद्देश्य परमात्मा की भक्ति करके उसके गुणों का लाभ पाना होता है। श्रद्धालु अपने धर्म के शास्त्रों को सत्य मानता है। यह भी मानता है कि हमारे धर्मगुरू हमें जो साधना जिस भी ईष्ट देव की करने को कह रहे हैं, वे साधना शास्त्रों से ही बता रहे हैं क्योंकि गुरुजी रह-रहकर कभी गीता


को आधार बताकर,
कभी शिवपुराण, विष्णुपुराण, देवीपुराण, कभी-कभी चारों वेदों (ऋग्वेद, यजुर्वेद,
सामवेद तथा अथर्ववेद) में से किसी एक या दो वेदों का हवाला देकर अपने द्वारा बताई भक्ति विधि को शास्त्रोक्त सिद्ध करते हैं। श्रद्धालुओं को पूर्ण विश्वास होता है कि जो साधना अपने धर्म के व्यक्ति कर रहे हैं वह सत्य है।
जब वह अपने धर्म के व्यक्तियों को जैसी भी भक्ति-साधना करते हुए देखता है तो वह निसंशय हो जाता है कि ये सब वर्षों से
करते आ रहे हैं, यह साधना सत्य है। वह भी उसी पूजा-पाठ को करने लग जाता है। आयु बीत जाती है।

अंध श्रद्धा भक्ति :- एक-दूसरे को देखकर की जा रही भक्ति यदि शास्त्रोक्त (शास्त्र प्रमाणित) नहीं है तो वह अंधविश्वास यानि अंध श्रद्धा भक्ति मानी जाती है।

जो ज्ञान शास्त्रों के अनुसार नहीं होता, उसको सुन-सुनाकर या देखकर उसी के आधार से साधना करते रहना। वह साधना जो शास्त्रों के विपरीत है, बहुत हानिकारक है उससे अनमोल मानव जीवन नष्ट हो जाता है। जो भक्ति साधना शास्त्रों में प्रमाणित नहीं है,
उसे करना तो ऐसा है जैसे आत्महत्या कर ली हो। आत्महत्या करना महापाप है। इससे अनमोल मानव जीवन नष्ट हो जाता है।
इसी प्रकार शास्त्रविधि को त्यागकर मनमाना आचरण करना यानि अज्ञान अंधकार के कारण अंध श्रद्धा के आधार से भक्ति करने वाले का अनमोल मानव जीवन नष्ट हो जाता है क्योंकि पवित्र श्रीमद्भगवत गीता अध्याय 16 श्लोक 23 में बताया है कि :-
जो साधक शास्त्रविधि को त्यागकर अपनी इच्छा से मनमाना आचरण करता है यानि किसी को देखकर या किसी के कहने से भक्ति साधना करता है तो उसको न तो कोई सुख प्राप्त होता है, न कोई सिद्धि यानि भक्ति की शक्ति प्राप्त होती है, न उसकी गति होती है।






शास्त्र विरुद्ध भक्ति कौनसी होती है।
👇👇👇👇👇
जिस भक्ति साधना का प्रमाण पवित्र गीता जी और वेदों में नहीं है वह शास्त्र विरुद्ध अंध भक्ति तथा पाखंड पूजा है। जैसे 👇
एक पूर्ण परमेश्वर को छोड़कर ब्रह्मा, विष्णु, महेश तथा अन्य देवी देवताओं की पूजा ईष्ट रूप में करना, मूर्ति पूजा करना, तीर्थ और धामों पर मोक्ष उद्देश्य से जाना, कांवड लाना, गंगा स्नान करना, श्राद्ध, पिंडदान, तेरहवी करना, व्रत करना ये सब शास्त्र विरुद्ध भक्ति साधना है।




गीता अध्याय 16 श्लोक 24 :– इसमें स्पष्ट किया है कि ‘‘इससे तेरे लिए अर्जुन! कर्तव्य यानि जो भक्ति क्रियाऐं करनी चाहिए तथा अकर्तव्य यानि जो भक्ति क्रियाऐं नहीं करनी चाहिए, की व्यवस्था में शास्त्रों में वर्णित भक्ति क्रियाऐं ही प्रमाण हैं यानि शास्त्रों में बताई साधना कर। जो शास्त्र विपरीत साधना कर रहे हो, उसे तुरंत त्याग दो।’’
शास्त्रनुसार सतभक्ति जानने के लिए अवश्य देखें तत्वज्ञान सत्संग–
“साधना चैनल” प्रतिदिन रात 7:30 से 8:30 बजे।

“ईश्वर चैनल” प्रतिदिन रात 8:30 से 9:30 बजे।


Thursday, 25 June 2020

Jagannath puri.


Jagannath Puri ki sachyai logo ko Abhi tak pata Nahi he ki jagannath temples God Kabir ji ne banaya he. Eak indradaman nam ka Raja tha us raja ke sopan me God Vishnu ne a Kar khaha rajan eak tempal banva de or uska nam jagannath rakh dena  magar usme murti nahi honi Chahiye or kaoi pakhand Puja bhi nahi honi Chahiye .usme Eak pandit ji ko bithana or shrimad Bhagavad Gita ka path chalu Karna Koi pakhand Puja Nahi Karna. 
                                                   Bhagvan ne Raja ke sopan me o sthan dikha diya samundar ke kinare. Raja jab subha utha to bhaut khush hua. Or apni patni ko jo bhi dikha sab bata diya patni bhi khush hui or kaha apke pas to itna dhan he to banva lijiye bhaut achai bat he .


Jagannath photos



                                                To raja ne mandir banavne vale karigar ko bulaya or mandir ka naksha banaya mandir banke tayar ho gaya or agle di Puja rakhi agle din hone se Pahale hi samundar ne o mandir tod diya Yese 3-4 bar mandir banaya Fir samundar ne tod diya. 
                                           Raja to bhaut dukhi ho gaya ro raha or kah raha muz per bhagvan ne  bharosa karke mandir banane ko kaha muz nich se utna bhi nahi ho raha he abto Sara khajana bhi khatam ho gaya he. Tab patni ne kaha chinta na Karo mere gahane leke jao Ap . Itne me udhar gorakhnath a gaya or ka mandir banva rahe ho usme murti nahi he tab raja ne kaha bhagvan ne bola he murti nahi honi Chahiye. Gorakhnath ne eye lal karli or kaha esme murti honi Chahiye . Tab raja ghabra gai kahi sadhu shrap na de de tab murti banavne ka kam bhi chalu kiya magar murti nahi ban rahi thi bar bar tut rahi thi tab Kabir bhagvan ne bana di thi magar gorakhnath ke galti ke karn uske hath or per nahi ban paye. 
Ap ko iski sahi jankari is video me milegi 
👇


Or jo mandir bar bar tut raha tha usko bhi parmeshur Kabir ji ne hi banvaya tha. 

Sant rampalji maharaj ji apne shastro per adharit purn parmatma ki jankari batate he jiski bhakti karne se hamara mokha bhi ho ga or sare sukh bhi mileage. 


Saturday, 20 June 2020

Bhakti Yoga : योग दिन।


 गीता अनुसार असली योग भक्ति योग है। 

पूर्ण सतगुरु सन्त रामपाल जी महाराज जी ने वास्तविक योग भक्ति योग बताया है जिससे हर प्रकार की बीमारियां समाप्त होती हैं। तथा पुरनमोक्ष मिलता है। योग करने से शरीर स्वस्थ हो सकता है लेकिन मुक्ति नहीं होती। मुक्ति तो सच्चे मंत्रों के जाप करने से ही होगी, शास्त्रों के अनुसार भक्ति करने से होगी।
हठ योग करने के लिए गीता जी मे भी मना है इसलिए एक स्थान पर बैठकर साधना करने से भक्ति सफल नहीं हो सकती
संत रामपाल जी महाराज जी ने सहज भक्ति योग के बारे में सर्व शास्त्रों से प्रमाणित करके बताया है कि मनुष्य को पूर्ण लाभ केवल भक्ति योग से होगा।



🧘🏻‍♂️ गीता अध्याय 6 लोग 16 में गीता ज्ञान दाता ने कहा है कि यह योग ना तो बहुत अधिक खाने वाले का सिद्ध होता है और नहीं बिल्कुल न खाने वाले का।अर्थात नियम कर्तव्य कर्म करते हुए पूर्ण परमात्मा की सतभक्ति करना ही असली योग है।
🌦️🌦️🌦️🌦️🌦️🌦️

भक्ति योग क्यों ज़रूरी है?

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग ज़रूरी है।
लेकिन
आत्मा को स्वस्थ रखने के लिए भक्ति योग (सतभक्ति) ज़रूरी है।
भक्तियोग से होने वाले लाभ :

●शारीरिक , मानसिक और आर्थिक लाभ
● पाप कर्मों से मुक्ति।
●जीवन में सुख, शांति व खुशियों में वृद्धि।
●मोक्ष की प्राप्ति। आदि।

सत्य भक्तियोग विधि जानें पूर्ण संत Saint Rampal Ji Maharaj से।

🧘🏻‍♂️गीता अध्याय 2 श्लोक 64, 65 में कहा गया है कि शास्त्रविधि अनुसार पूर्ण परमात्मा की साधना करने वाला साधक, संसार में रहकर काम करता हुआ, परिवार पोषण करता हुआ भी सत्य साधना से सुखदाई मोक्ष को प्राप्त होता है।



🧘🏻‍♂️गीता अध्याय 2 श्लोक 48 में कहा गया है कि आसक्ति को त्यागकर जय तथा पराजय में सम बुद्धि होकर योग यानि सत्य साधना में लगकर भक्ति कर्म कर। गीता जी में योग का अर्थ भक्ति कर्म करना बताया गया है।
गीता अध्याय 17 श्लोक 5 ,6 में शास्त्र विधि को त्याग कर , घोर तप को तपते हैं। उनको राक्षस बताया है गीता ज्ञान दाता ने।
💥🌹 सैकड़ों योगिक गुरू अपनी अपनी योगिक क्रियाओं को उत्तम बताते हैं। परंतु मनुष्य को योगिक क्रियाओं की नहीं भक्ति योग की अति आवश्यकता है। जिससे  आत्मिक उन्नति व मोक्ष का द्वार खुलेगा।
गीता अध्याय 3 श्लोक 5 से 8 में प्रमाण है कि जो एक स्थान पर बैठकर हठ योग करके इन्द्रियों को रोककर साधना करते हैं वे पाखण्डी हैं।
संतों की वाणी है
डिंब करें डूंगर चढ़े, अंतर झीनी झूल।
जग जाने बंदगी करें, ये बोवैं सूल बबूल।।



जो रोग योग करने से ठीक नही होते है वे रोग पूर्ण गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के द्वारा बताई गई सतभक्ति से ठीक हो जाते है ।

भक्तियोग श्रेष्ठ क्यों माना गया है?

उत्तर - क्योंकि इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बिना डॉक्टरी ईलाज के ही अपने आपको ठीक किया जा सकता है।

Saint Rampal Ji Maharaj से नाम दीक्षित लाखों अनुयायी इसकी गवाह है।
हमें मनुष्य जन्म बहुत ही भाग से मिला है तो हमें पूर्ण गुरु से उपदेश लेकर के भक्ति योग करना चाहिए ।

वास्तविक योग भक्ति योग है जिसे शास्त्रों में सर्वश्रेष्ठ बताया गया है।
अधिक जानकारी के लिए देखे साधना टीवी पर 7:30 से 8:30 PM तक संत रामपाल जी महाराज जी के अमृत वचन।

Tuesday, 21 April 2020

Shrimad Bhagavad Gita.

Chapter 4 verse 5 by sant rampalji maharaj 
Oh parantap arjun!  You and I have had several births. You do not know all of them but I know .


Does shri Krishna in Bhagavad Gita. Talk about some other Supreme God.


Anami lok Shrimad Bhagavad Gita 2:51.
One practices bhajan according to the scriptures he after going to satlok then goes to Anami lok beyond that in other words the disease of birth and death will end.


Srimad Bhagavad Gita Chapter 15:16, 2 gods have been mentioned –Kshar Purush, Akshar Purush. These are mortal.
Verse 17 says 3rd God, Param Akshar Purush is the root of the world-like tree. In reality, He is immortal
-Sant Rampal Ji Maharaj




Chapter 17 verses 24 .
In the jaap of the three mantras commencement is from om mantra through breath .


Shrimad Bhagavad Gita chapter 18 verse 64 by Saint rampalji maharaj.
I will again say the most confidential of all secret my utmost mysterious beneficial words to you listen to these - this purna Brahma is my definite revered deity .



Wednesday, 25 March 2020

Prophet in the world.

Prophets in the world 


All the prophets in the world have predicted about this time i.e. 2020, that this is going to be a terrible time for the whole human race!
Incidentally, you are the leader of our country at this time, so it is your responsibility to pray to Sant rampalji who can give the solution to this epidemic crisis and save the country from this epidemic!



According to the famous foretellers (Nostradamus, Florence, etc.), Saint Rampal Ji Maharaj is the only great saint who can put an end to the incurable Coronavirus. through his spiritual power.



Sant rampalji  Maharaj tells in his spiritual sermons that if you undertake true devotion of the Supreme Almighty Kabir Saheb by taking initation from him and adhering to the rules, then there is a possibility of getting cured from serious diseases even if it is Coronavirus .


Italy mein koharaam machega, London saagar mein doobega.
yuddh teesra pralayankaaree, jo hoga bhaari sanhaari.

I would like to request the government to recognize Sant Rampal there is till time. This saint wants to make India the world's spiritual guru.



Sant rampalji Maharaj racconta nei suoi discorsi spirituali che se intraprendi la vera devozione del Supremo Onnipotente Kabir Saheb prendendo l'iniziazione da lui e aderendo alle regole, allora c'è la possibilità di guarire da gravi malattie anche se si tratta del Coronavirus.



Enlightened saint, Sant Rampal Ji Maharaj" has been telling through his spiritual sermons since nearly two decades that spiritual knowledge is superior to science. Today, science has succumbed to corona virus. With spiritual knowledge, knowledge of the Supreme Almighty, His qualities is possible which can overcome our troubles.



Rispettabile signor  Conte , sono stato associato a Sant Rampal Ji Maharaj negli ultimi anni e ogni sua affermazione ha portato al progresso nella mia vita!
Le sue affermazioni sono vere al 100%. Oggi vi chiedo che solo con il suo potere spirituale l’Italia possa sopravvivere allo scoppio di questa pandemia!
Dovresti pregare Sant Rampal Ji e liberare il paese da questa pandemia!



Il santo illuminato, Sant Rampal Ji Maharaj racconta attraverso i suoi discorsi spirituali da quasi due decenni che la conoscenza spirituale è superiore alla scienza. Oggi la scienza ha ceduto al Coronavirus.Con la conoscenza spirituale, la conoscenza del Supremo Onnipotente, le sue qualità sono possibili che può superare i nostri problemi.



Caos in Italia , Londra affogherà nel mare.
Olocausto della terza guerra, il quale sarà pesante per l’intera umanità.

Vorrei chiedere al governo di riconoscere Santo Rampal ji Maharaj. Questo santo vuole rendere l'India il guru spirituale del mondo.



Grazie al potere spirituale del Grande Santo Rampal Ji Maharaj, anche le malattie gravi di milioni di persone sono finite. Oggi, il paese e il mondo si trovano ad affrontare un drastico problema come il coronavirus. Siamo fiduciosi che  il Grande Santo Rampal Ji Maharaj possa eliminare questo problema, quindi, Primo Ministro Giuseppe Conte, ti viene chiesto di parlare con lui e prendere alcune decisioni.